इतने छोटे जीव आपने कभी नहीं देखे होंगे

world smallest animal in hindi

शेर, चीता, भालू, हाथी जैसे कई बड़े जानवर तो सभी ने देखे हैं और इनके बारे में सुना है। लेकिन क्या ऐसे जानवर देखे हैं जिनकी लंबाई और ऊंचाई को इंच में मापा जा सकता है। यदि नहीं तो बता दें कि दुनिया में ऐसे जानवर भी हैं जो अपने वास्तविक आकार से बेहद छोटे हैं। Smallest animal in the world.

यह दुनिया अजीबोगरीब जीव जंतुओं से भरी पड़ी है। धरती पर जहां हजारों साल पहले बड़े बड़े डायनासोर मौजूद थे। वहीं छोटे छोटे जीव भी इस धरती पर है।

आज हम जानेंगे दुनिया के 5 सबसे छोटे जानवरों के बारे में।

5 Most Amazing Tiny Animals in the World

१. दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा

smallest horse in the world
smallest horse in the world

इस घोड़े पर आप सवार तो नहीं हो सकते लेकिन हां, बच्चे इस नन्हे से जानवर के साथ खेलना जरूर पसंद करेंगे। इसे मिनिएचर हॉर्स कहते हैं। यह सामान्य घोड़ों से बहुत ही ज्यादा छोटा और हल्का है। यह मात्र 26 किलो वजन वाला एक घोड़ा है जिसकी ऊंचाई सिर्फ 17 इंच है.

US के St. लुईस, मिसौरी में जन्मे इस नन्हे घोड़े के मालिक ने इसका नाम थंबेलिना रखा है। और इस छोटे घोड़े में बोने होने का कोई संकेत नहीं मिला है। जबकि दुनिया में और भी ऐसे छोटे घोड़े हैं जो बोने हैं। यह दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा है। इस घोड़े की ऊंचाई लगभग डेढ़ फुट और वजन मात्र 26 किलो है।

२. दुनिया का सबसे छोटा बंदर

smalllest monkey in the world
smalllest monkey in the world

हम आपको जिस नन्हे खूबसूरत बंदर के बारे में बताने जा रहे हैं वह आपकी एक उंगली के बराबर है जिसका नाम है पिग्मी मार्मोसेट। यह दुनिया का सबसे छोटा बंदर है। दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी अमेजन बेसिन में पाया जाने वाला यह बंदर जन्म के समय हमारी एक उंगली से भी काफी छोटा होता है।

यह ज्यादा से ज्यादा 7 इंच तक बढ़ते हैं और इनका वजन 100 ग्राम तक होता है। इनकी पूंछ 8 इंच लंबी होती है. यह बंदर देखने में तो बहुत ही प्यारे और सीधे साधे लगते हैं लेकिन यह बहुत ही इंटेलिजेंट और थोड़े गुस्सैल मिजाज के होते हैं। मुश्किल से मिलने वाले इस बंदर को पालने के लिए लोग बड़ी से बड़ी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहते हैं।

३. विश्व का सबसे छोटा कुत्ता

smallest animal in the world
smallest dog in the world

पोर्टो रिको में एक ऐसा प्यारा सा कुत्ता भी मौजूद है जिसे नन्हे आकार के कारण विश्व का सबसे छोटा कुत्ता घोषित किया गया है। यह चिहुआहुआ प्रजाति का कुत्ता है।

मिली नाम के इस कुत्ते के शरीर की ऊंचाई सिर्फ 3.8 इंच है तथा इसका वजन मात्र 500 ग्राम है। पैदाइश के समय मिली इतना छोटा था कि यह चमचे में समा जाता था। जबकि बड़ा होने के बाद अब लेडीज पर्स, जूते और कोट की जेब में आसानी से समा जाता है। गिनीज रिकॉर्ड बुक में इसे विश्व के सबसे छोटे कुत्ते के रूप में शामिल कर लिया गया है।

कुछ और रहस्य

४. सबसे छोटा चूहा

smallest rat in the world
smallest rat in the world

दुनिया का सबसे छोटा चूहा जिसे रोडेंट भी कह सकते हैं। इस चूहे का नाम है डवार्फ थ्री टोएड जरबॉया। यह दुनिया में सिर्फ रेगिस्तानी इलाकों में पाए जाते हैं। पूरी तरह बढ़ने के बाद भी यह केवल 4.5 सेंटीमीटर यानी पौने दो इंच के ही होते हैं। लेकिन इनकी पूंछ इनके शरीर से बड़ी होती है। इसकी लंबाई 3-10 इंच तक होती है।

इनके पैर कंगारू की तरह होते हैं और यह उछलने में माहिर होते हैं जिसकी वजह से जंपिंग माउस भी कहा जाता है। इस प्यारे चूहे का आकार बेहद खूबसूरत है। यह काफी फुर्तीला भी होता है। यह 2 साल तक जीते हैं। यह दुनिया में बहुत कम ही पाए जाते हैं जिसकी वजह से लोग इन्हें पाने के लिए काफी दाम देने के लिए तैयार रहते हैं।

५. दुनिया का सबसे छोटा गिरगिट

smallest chameleon in the world
smallest chameleon in the world

अगर हम कहें कि दुनिया अजूबों से भरी पड़ी है तो आप फटाक से कहेंगे कि भाई यह कौन सी नई बात बताई आपने। पर अगर हम यह कहें कि इस दुनिया में ऐसे गिरगिट भी होते हैं जो चींटी के बराबर होते हैं तो आप पक्का हैरानी भरी नजर से हमारी तरफ देखेंगे। मगर कुदरत यह अजूबा भी दिखाती है।

मेडागास्कर में पाया जाने वाला यह बेहद अद्भुत जीव है। यह गिरगिट दुनिया का सबसे छोटा रेप्टाइल जीव है इसका नाम है ब्रुकेशिया मिक्रा। इनकी लंबाई 1 इंच होती है और इनका वजन सिर्फ और सिर्फ 0.20 ग्राम तक होता है। यह सिर्फ जमीन के पत्तों के बीच रहते हैं और सिर्फ चीटियां ही खाते हैं।

यह छोटा जीव सन 2012 में फ्रैंक ला और उनकी टीम द्वारा खोजा गया। यह जीव तो अपने सामान्य आकार से बहुत ही ज्यादा छोटा है और अद्भुत भी। दुनिया में और भी कई ऐसे जीव है जिन्हें अभी खोजा जाना बाकी है।

तो दोस्तों, ये थे smallest animal in the world. ऐसे ही अन्य रहस्य पढने के लिए हमें बुकमार्क करें. अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और खुश रहें.

अन्य रोचक लेख पढ़ें –

Editorial Team

Editorial Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

a person stands on a mountain and a Hard Work Motivational Quotes in Hindi is written on it

Hard Work Motivational Quotes in Hindi

हमारे बड़े यह बात कह रहे हैं कि तुम्हारी सफलता का राज केवल तुम्हारे बड़ों के आशीर्वाद और उनके विश्वास