Miss You Quotes in Hindi | Yaad Quotes in Hindi | Miss You Shayari in Hindi

i miss you quotes in hindi

जब भी आप किसी को याद करते हैं तो यह आपको दुखी कर सकता है। कभी-कभी आप अपने किसी प्यारे के बारे में सोचना और एक-दूसरे के साथ बिताए गए दिनों के दौरान लम्हों के बारे में सोचना बंद नहीं कर सकते। ऐसे व्यक्ति को याद करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि जिनसे आप प्यार करते हैं। नीचे हमने बहुत से लड़के और लड़कियों के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए Miss You Quotes in Hindi और Miss You Shayari in Hindi दी हैं।

Miss You Status in Hindi को आप अपने किसी प्यारे को भेजें. काफी मीठे, रोमांटिक या भावनात्मक Status को चुनें और ऐसे स्टेटस चुनें जैसा आप इस समय वास्तव में महसूस कर रहे हैं। इन Yaad Quotes in Hindi को आप अपनी भावना व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल करें।

I Miss You Quotes in Hindi

miss you status in hindi
Miss You Status in Hindi
  1. गज़ब की धुप है इस शहर में फिर भी पता नहीं क्यों लोगों के दिल यहां नहीं पिघलते?
  2. पानी की तरह एक दिन तेरी आँखों से बह जाएंगे हम राख बन चुके होंगे और आप ढूँढ़ते रह जाएंगे।
  3. बस एक बार इस दर्दे-ए-दिल को खत्म कर दो ऐ मेरे मालिक! वादा करते हैं फिर कभी मोहब्बत नहीं करेंगें।
  4. दिल में उसकी चाहत और लबों पर उसका नाम है, वो वफ़ा करे या ना करे मगर ये जिन्दगी तो अब उसी के नाम है।
  5. मेरी आँखों में ये आँसू नहीं हैं, बस कुछ नमी है; वजह तू नहीं है तेरी ये कमी है.
Miss You Quotes in Hindi
Miss You Quotes in Hindi
  1. अजीब रंगो में गुजरी है मेरी जिंदगी, दिलों पर राज़ किया मगर मोहब्बत को तरस गए.
  2. उसने कहा हमसे – हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे! हमने मुस्कुरा के पूछा लिया – क्या तुम भी अब मोहब्बत करोगे हमसे?
  3. अखबार तो घर में रोज़ आता है, बस जो नहीं आती वो है अपनों की ख़बर.
  4. कभी तो हिसाब करो दो हमारा भी, इतनी मोहब्बत भला कौन देता है उधार में?
  5. बारिश के ‪बाद तार पर ‪टंगी ‪आख़री ‪‎बूंद से पूछना कभी, क्या होता है ‪‎अकेलापन?

Miss You Shayari in Hindi

miss u quotes in hindi
miss u quotes in hindi

आप नीचे दी गयी इन Shayari में से अपने प्रेमी या प्रेमिका के लिए हिंदी में कुछ Miss You Shayari in Hindi भेज सकते हैं, जो आपके दिल में उनसे प्यार और देखभाल को व्यक्त करेगा और साथ ही उन्हें यह जानने में भी मदद करेगा की आप इस समय उनके साथ कितना रहना चाहते हैं।

मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है, ज़रूरी नहीं की वो बेवफ़ा होता है,
दे कर वो आपकी आँखों में आँसू, अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है.

आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम,
ये किसने कह दिया कि तुम्हें भूल गए हैं हम।

वो आई मेरी मजार पर महबूब के साथ,
कौन कहता है मरने के बाद जलाया नहीं जाता.

मैंने उस रात से आँखें ही नहीं खोली,
जिस रात उसने कहा था मुझसे की सुबह होते ही भूल जाऊं उसे.

बहुत भीड़ है इस मोहब्बत के शहर में,
एक बार जो बिछड़ा वो दोबारा नहीं मिलता.

रोज़ सोचता हूँ तुम्हें भूल जाऊँ,
रोज़ यही बात भूल जाता हूँ.

i miss u status in hindi
i miss u status in hindi

तड़प कर देखो किसी की चाहत में
पता चलेगा इंतज़ार क्या होता है?

कोई वादा नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में हूँ,
जुदाई के बाद भी तेरे प्यार में हूँ।

जिंदगी में कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी
मगर हर खुशी में तेरी ही कमी का एहसास है।

वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उसकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी।

I Miss You Status for Facebook in Hindi

miss you shayari in hindi
miss you shayari in hindi
  • वो मुझसे पूछती है की ख्वाब किस-किस के देखते हो? बेखबर ये जानती ही नहीं की उसकी यादें मुझे सोने ही कहाँ देती है।
  • इस दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है, अगर फुरसत मिले जाए तो ख्वाबों में आ जाना।
  • इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक होता है, लोग बड़ी तकलीफ देते हैं अक्सर अपना बना कर।
  • दुनिया भर की यादें हम से मिलने आ जाती हैं, शाम ढले इस सूने घर में मेला-सा लगता है।
  • कुछ दिन खामोश होकर देखो, लोग सच में तुम्हें भूल जाएंगें।

I Miss You Status for Boyfriend in Hindi

आपका बॉयफ्रेंड वास्तव में आपके लिए ख़ास होता है जिसे आप सबसे ज्यादा प्यार करती हो और उसका ख्याल रखती हो। ये status आपके लिए उसे याद करने का एक अच्छा कारण बन सकते हैं. जब आप दोनों के बीच थोड़ी दूरी होती है या किसी भी कारण से एक दुसरे से मीलों दूर जाना पड़ता है, तब आप फेसबुक या व्हाट्सएप पर फोटो के साथ पोस्ट या कैप्शन देकर आई मिस यू स्टेटस फॉर ब्वॉयफ्रेंड का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्हें बताएं कि आप उन्हें कितना ज्यादा याद कर रहे हैं जब वह आपके पास नहीं है।

yaad quotes in hindi
yaad quotes in hindi
  • काश तुझे सुन जाती मेरी खामोश सिसकियां, क्योंकि आवाज़ करके रोना तो मुझे आज भी नहीं आता।
  • तुम्हारी खुशियों के ठिकाने तो बहुत होंगे मगर, हमारी बैचनियों की वजह सिर्फ तुम ही हो।
  • शाम की तन्हाई से कोई फ़रियाद कर रहा है, दर्द की गहराई से कोई बातें कर रहा है, समझो आप इन फिजाओं की जुबान को आज दिल से कोई आपको बेपनाह याद कर रहा है।
  • खुद को तुम मेरे दिल में ही छोड़ गई हो, तुझे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आया.

I Miss You Status in Hindi for Girlfriend

  • अजीब क़िस्सा है यार मेरी ज़िंदगी का भी चाहने वाले हज़ारों हैं, मगर दिल फिर भी ये दिल मोहब्बत को तरसता है।
  • गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ, या आवाज हूँ, बस जो भी हूँ, मैं तुम बिन बहुत उदास हूँ।
  • उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह मुझे कहा था अलविदा, दिल आज भी वहीँ खड़ा है उसके लौट आने के इंतजार में.
  • उसकी मोहब्बत पर मेरा हक़ तो नहीं है लेकिन, दिल करता है की उम्र भर उसका इंतज़ार करता रहूँ.

Miss You Status in Hindi 2 Line

अपनों से दूरी किसी को भी दर्द पहुंचा सकती है। फिलहाल, अगर आप अकेला महसूस कर रहे हैं और अपनी प्रेमिका को याद कर रहे हैं, तो अपनी Girlfriend को इस बात का एहसास कराएं। अपनी प्रेमिका को यह बताने के लिए कि आप उनके साथ को कितना पंसद कर रहे हैं उसके लिए Romantic Miss You Status भेजें।

  • मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था, अगर मैं ना होता तो ये कहानी ख़त्म ना होती.
  • अलविदा ना कहो, डर लगता है तुम से बिछड़ने का; फिर मिलेंगे कहो ताकि जी तो सकें हम ग़म-ए-इंतज़ार में.
  • जनाजा उठा है मेरी कसमों का आज, इसमें एक कन्धा तो तुम्हारे वादों का भी बनता है।
  • तुझ पर आकर खत्म हो गई शायद सरहदें प्यार की, इसलिए अब शायद किसी और पर अब प्यार आता ही नहीं।
  • बस जीने ही तो नहीं देंगी, और क्या कर लेंगी तेरी यादें.

Sad Yaad Quotes in Hindi Fonts

अपने अकेले दिल की भावनाओं को व्यक्त करें कि आप अपनी प्रेमिका को कितना महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा, आप व्हाट्सएप के लिए या अपने सोशल मीडिया साइट प्रोफाइल पर Miss You Shayari in Hindi अपडेट कर सकते हैं।

खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह-सुबह,
और इसी रौनक में मेरा दिन गुज़र जाता है.

प्यार का रिश्ता भी बड़ा अजीब होता है
मिल जाए तो बातें लंबी और बिछड़ जाएँ तो यादें लंबी।

याददाश़्त का कमज़ोर होना इतना भी बुरा नहीं
बड़े बेचैन रहते हैं वो लोग जिन्हें सारी बातें याद रहती हैं.

अब सिर्फ यादों का ही एक सिलसिला रह गया
बस खुदा जाने अब उनसे मेरा क्या रिश्ता रह गया?

बंद कर दिए हैं हम ने वो दरवाजे इश्क के,
पर कमबख़्त तेरी यादें तो दरारों से ही चली आईं.

सुना है हमने कि तुम रातों को बड़ी देर तक जागते हो,
यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो जनाब.

जब भी तन्हाई में जी लेने की बात आई
तुमसे वो हर एक मुलाकात मुझे याद आई.

बेचकर नीदें अपनी करवटें खरीद ली हैं हमने
सौदागर-सा हो गया दिल अब यादों के मामलों में.

समझा दो तुम अपनी यादों को ज़रा
दिन रात तंग करती हैं मुझे किसी कर्जदार की तरह.

मेरी यादों की कश्ती अब उस समुन्द्र में तैरती है
जिसमें पानी भी मेरी अपनी ही पलकों का होता है.

बेशर्म हो गई हैं ये ख्वाहिशें मेरी,
मैं अब बिना किसी बहाने के तुम्हें याद करने लगी हूँ।

ये यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती?
लोग तो बस एक पल में बिछड़ जाते हैं.

Short Miss You Status in Hindi About Love

मंज़र भी बे-नूर थे और फ़िज़ाएं भी बे-रंग थी,
बस तुम याद आए और मौसम सुहाना हो गया।

हर एक पहलू तेरा मेरे इस दिल में आबाद हो जाए,
तुझे मैं इस क़दर देखूं की मुझे तू याद हो जाए।

तुझे याद करना ना करना अब मेरे बस में कहाँ,
अब तो दिल की आदत है हर धड़कन पर तेरा नाम लेने की.

काश तुम भी तुम्हारी इन यादों की तरह बन जाओ,
ना वक़्त देखो, ना बहाना बस मेरे पास चले आओ.

ऐ चाँद चमकना छोड़ दे, तेरी चाँदनी हमको बड़ा सताती है,
तेरे जैसा ही है उसका चेहरा, तुझे देख के मुझे वो याद आती है.

नींद तो ठीक-ठाक आई मगर जैसे ही आँखें खुली,
फिर वही ज़िन्दगी और वो पगली याद आई.

इश्क मोहब्बत क्या है? मुझे मालूम नहीं!
बस तुम्हारी याद आती है इतनी सी सीधी बात है।

2 Line Miss U Status in Hindi

वफ़ा का नाम ना लो यारो, वफ़ा दिल को दुखाती है
वफ़ा का नाम लेते ही एक बेवफा की याद आती है!

अपनी यादों से कहो एक दिन की छुट्टी दें मुझे
इश्क़ के हिस्से में भी इतवार होना चाहिए.

तुम तो दूर रहकर सताते हो मगर,
वो यादें पास आकर रुलाया करती हैं.

बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर यूँ तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया।

शाम होते ही चिरागों को भुझा देता हूँ
एक दिल ही काफ़ी है तेरी याद में जलने के लिए

रात में चुपके से आ कर तेरी याद फिर
मेरी आँखों से नींदें उड़ा ले गई.

कब तक बहाने बनाता रहूँ आँख में कचरा चले जाने का
लो आज मैं सरेआम कहता हूँ की तुझे याद कर के रोता हूँ.

बेदर्द ज़माने का बहाना सा बना कर
हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर!

ये तो ज़मीन की फितरत है, वो हर चीज़ को मिटा देती है वरना,
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का भी एक अलग समंदर होता।

Yaad Status in Hindi | I Miss You Shayari in Hindi

ना चाहकर भी मेरे लब पर फ़रियाद आती है,
ऐ चाँद सामने ना आ तुझे देख किसी की याद आती है।

हम भी मोहब्बत करके गुनहगार हो गए
पहले फूल थे अब खाक हो गए

पीने को तो पी जाऊं ज़हर भी उसके हाथों से मैं,
पर शर्त ये है कि गिरते वक़्त वो अपनी बाहों में संभाले मुझको.

यह माना की तुम्हारी नज़र में कुछ भी नहीं हैं हम,
अरे ज़रा जाकर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नहीं है हम.

हाथ उनका छू जाए हमारे चेहरे को
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं.

कोई सिखा दे हमें भी वादों से मुकर जाना,
बहुत थक गए हैं अब वादे निभाते-निभाते।

दिल तेरी याद में आहें भरता है, मिलने को पल-पल तड़पता है,
मेरा यह सपना टूट ना जाए कहीं, बस इसी बात से दिल डरता है।

मेरी यादें मेरा चेहरा मेरी बातें रुलाएंगी,
हिज़्र के दौर में गुज़री मुलाकातें रुलाएंगी,
दिनों को तो चलो तुम काट भी लोगे फसानों में,
जहाँ तन्हा मिलोगे वहां तुम्हें रातें रुलाएंगी।

हर सागर के दो किनारे होते हैं, कुछ लोग जान से भी प्यारे होते हैं,
ये ज़रूरी नहीं की हर कोई तुम्हारे पास हो, क्योंकी जिंदगी में यादों के भी तो सहारे होते हैं।

Romantic and Miss U Quotes in Hindi

क्या आप अपने जीवन में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति को याद कर रहे हैं? अगर आपको अपने प्रेमी की याद आ रही है, तो उसे यह बताएं हमारे स्टेटस और कोट्स के माध्यम से। फोन पर खूबसूरत रोमांटिक टेक्स्ट या फेसबुक, व्हाट्सएप आदि जैसे I Miss U Quotes सोशल नेटवर्क पर पोस्ट करना, उन्हें बताने का सबसे प्रभावी तरीका है कि आप उन्हें कितना याद करते हैं और वह आपके लिए कितना मायने रखता है?

अधूरे मिलन कि आस है ये ज़िन्दगी, सुख-दुःख का एहसास है ये ज़िन्दगी,
फुरसत मिले तो कभी ख्वाबो में आया करो, आप के बिना बड़ी उदास है ये ज़िन्दगी।

प्यार तो मोहब्बत का करिश्मा है
वरना पत्थर के महल को ताज महल कौन कहता?

खबर मारने की जब आए तो यह ना समझना हम दगाबाज़ थे
किस्मत ने गम इतने दिए, बस ज़रा से परेशान थे.

मैंने समुन्द्र से सीखा है जीने का सलीका,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना.

बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी,
आज ज़रा वक़्त से आना ‘मेहमान-ए-ख़ास’ हो तुम.

मुझे गरुर था उसकी मोह्ब्बत पर,
वो अपनी शोहरत में हमें भूल गया.

सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी उसे भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते.

तुमसे बिछड़े तो मालुम हुआ की मौत भी कोई चीज़ है,
ज़िदगी तो वो थी जो हम तेरी महफिल में गुजार आए।

क़यामत के रोज़ फ़रिश्तों ने जब माँगा उससे ज़िन्दगी का हिसाब,
ख़ुदा खुद मुस्कुरा के बोला, जाने दो, मोहब्बत की है इसने.

हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते हैं मजबूर थे हम.

इरादा कत्ल का था तो मेरा सर कलम कर देते,
क्यूँ इश्क में डाल कर तुने हर साँस पर मौत लिख दी

मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के,
ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हें लग ना जाए

जिस-जिस ने मोहब्बत में अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए उनको जुदा कर दिया.

खुद को कभी माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.

रोज़ एक नई तकलीफ, रोज़ एक नया गम
ना जाने कब ऐलान होगा की मर गए हम.

घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हें मनाते हुए.


दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको यहाँ पर लिखी गयी Miss You Shayari in Hindi और Miss You Quotes in Hindi पसंद आये होंगे. शायद आप ने इन को अपने किसी ख़ास के पास भी भेजा होगा. अगर अभी तक आपने इन्हें नहीं भेजा है तो हिचकिचाइए मत और तुरंत अपने प्यार को बताइए कि आप उन्हें याद कर रहे हैं. ये Yaad Quotes in Hindi आपकी मदद के लिए ही हैं. आपके किसी काम आ सकें, इसी में इनकी सार्थकता है.

अन्य quotes और status देखें –

Editorial Team

Editorial Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

a person stands on a mountain and a Hard Work Motivational Quotes in Hindi is written on it

Hard Work Motivational Quotes in Hindi

हमारे बड़े यह बात कह रहे हैं कि तुम्हारी सफलता का राज केवल तुम्हारे बड़ों के आशीर्वाद और उनके विश्वास